हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुक्खू ने बुम्बलू हेलीपैड के साथ मिनी सचिवालय भवन और बणी में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का लोकार्पण किया। साथ ही, तहसील बड़सर में मान खड्ड पर चेक डैम और धनेटा-बड़सर सड़क का शिलान्यास किया।इन परियोजनाओं से प्रशासनिक सुविधाएँ, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएँ और परिवहन बेहतर होंगे, जिससे क्षेत्र का विकास और सशक्त होगा।
By Neeraj Verma
