शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रिज मैदान में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप को शीश पर उठाकर पंडाल तक पहुंचाया और तख्त पर सुशोभित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी एक महान योद्धा और मातृभूमि के रक्षक थे, जिनके त्याग और शिक्षाओं से जीवन में प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब कुलदीप सिंह गडगज सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
By Pankaj Sharma
