हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा में बाण गंगा घाट का लोकार्पण किया, जो अब श्रद्धालुओं के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस घाट पर अब प्रतिदिन हरिद्वार की तर्ज पर मंत्रोच्चारण के बीच संध्याकालीन आरती का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य बातें कांगड़ा के इस नव-निर्मित बाण गंगा घाट को विकसित करने में कुल 2.20 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें कैप्टन शैलेश रियालच फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसने लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि जिला प्रशासन कांगड़ा ने 70 लाख रुपये का सहयोग दिया। कैप्टन शैलेश रियालच, जो लगभग 25 वर्ष पूर्व शहीद हुए थे, उनकी स्मृति में फाउंडेशन ने यह अहम भूमिका निभाई है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए इस घाट परिसर में भव्य आरती स्थल, चेंजिंग रूम, शौचालय, एक आकर्षक मंच, सुंदर पार्क और बेहतर प्रकाश व्यवस्था विकसित की गई है। यहां जल्द ही 25 फीट ऊंचा त्रिशूल भी स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह घाट कांगड़ा के प्रसिद्ध बज्रेश्वरी मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को स्नान और पूजा-अर्चना के लिए एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित स्थान प्रदान करेगा। इस नए घाट पर संध्याकालीन आरती के अलावा योगा सत्र और विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
By Dhruv Sharma
