शिमला: जीएसएसएस करयाली में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व बाल दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एचपी राज्य सहकारी बैंक के निदेशक हरिकृष्ण हिमराल रहे। कार्यक्रम में भाषण, वाद-विवाद, गायन, नाटी, पहाड़ी नृत्य, स्किट और solo dance जैसी प्रस्तुतियां दी गईं।मुख्य अतिथि ने 2024 में 100% परिणाम के लिए विद्यालय को बधाई दी और छात्रों को पढ़ाई के साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रीना कुमारी सदस्य जिला परिषद, कमलेश प्रधान जीपी करयाली, रीता भारद्वाज प्रधान एसएमसी, हेम चंद हिमराल प्रधानाचार्य, एलआर कौंडल, हीरा लाल शर्मा, जयपाल शर्मा, नरेंद्र कश्यप, विनोद वर्मा, दुष्यंत अत्री और जोगिंदर ठाकुर उपस्थित रहे।
By Dhruv Sharma
